बक्सर, नवम्बर 24 -- नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने डुमरांव -बिक्रमगंज हाईवे पर रूपसागर गांव के पास से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया है। ट्रैक्टर दिनारा से चोरी हुई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर चला रहे नाबालिग चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक को पुलिस ने रिमांड होम भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात एनएच पर विक्रमगंज की ओर लाइट बुझा कर जा रहे एक ट्रैक्टर को रोका गया था। ट्रैक्टर का नाबालिग चालक हेड लाइट बंद कर गाड़ी चला रहा था। जिसपर पुलिस को शंका हुई। शंका के आधार पर ट्रैक्टर रोक पूछताछ की गई। पूछताछ में चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ट्रैक्टर को जब्त करते हुए नाबालिग चालक को यातायात अधिनियम की अवहेलना में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि जब्त ट्रैक्टर दिनारा थाना क्षेत्र से चोरी हु...