सासाराम, अप्रैल 29 -- दिनारा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मैरा टोला पर एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की रात बताई जाती है। मृतक मैरा पश्चिम टोला निवासी विजय चौधरी का लगभग 32 वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार चौधरी बताया जाता है। घटना की वजह पति-पत्नी विवाद बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद कर गुस्से से रात में घर से बाहर निकल गया। सुबह ग्रामीणों ने गांव से पश्चिम दिशा स्थित ब्रह्मा स्थान पर नीम के पेड़ से गमछा के सहारे लटके शव को देख शोर मचाया। घटना सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पेड़ से उतार कब्जे में लिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने दो भाइयों में...