पूर्णिया, जुलाई 17 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के हांसी बेगमपुर पंचायत अंतर्गत बेगमपुर हाट से मंगलवार को दिनाभद्री स्थान में पूजा के शुभारंभ से पूर्व पारंपरिक कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक यात्रा में सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर मिट्टी का कलश और उस पर आम के पल्लव को स्थापित कर भाग लिया। यात्रा की अगुवाई ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के साथ की गई जिसमें पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बताया गया कि दिनाभद्री स्थान पर 17 जुलाई से तीन दिवसीय मेला एवं 72 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन शुरू होने जा रहा है। उसी क्रम में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में लगभग ढाई सौ महिलाओं का जत्था जलालगढ़ स्थित ऐतिहासिक गंगा सागर पोखर पहुंचा। कलश में पवित्र जल भरकर कई महिलाओं ने श्रद्धा भाव से डुबकी भी लगाई। यात्रा बेगमपुर हाट से प्रारं...