मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- सोमवार को दिनभर हुई बारिश से शहर टापू बन गया। शहर के मुख्य मार्ग और विभिन्न गली मोहल्लों में पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं बारिश और तेज हवा से पावर कारपोरेशन को भी करीब पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। शहर और देहात क्षेत्र में 15 से अधिक बिजली के पोल टूटे हैं। वहीं 40 से अधिक स्थानों पर बिजली के तार टूटे है। उधर हाईटेंशन लाइनों में ब्रेकडाउन होने के कारण करीब 80 से अधिक बिजलीघरों से सप्लाई दिनभर प्रभावित रही है। सोमवार को हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया। लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। सुबह पांच बजे से बारिश शुरू हो गई। बीच में करीब 30 मिनट के लिए बारिश रूकी, लेकिन सुबह सात बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। दिनभर बारिश होने से शहर में शिव चौक, तुलसी पार्क, घास मंडी, पान मंडी, अ...