बेगुसराय, अक्टूबर 31 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मोथा तूफान के असर से शुक्रवार को बेगूसराय शहर में दिनभर झमाझम बारिश होती रही। सुबह से शुरू हुई बारिश देर रात तक रुक-रुककर जारी रही, जिससे शहर की अधिकांश सड़कें तालाब में बदल गईं। कई इलाकों में पानी घरों और दुकानों में घुस गया। बरसाती पानी से तिलक नगर, बाघी, हर्रक, विष्णुपुर और सुहिर्द नगर जैसे मोहल्लों में लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया। नाले ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल गया, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश से बाजारों में सन्नाटा छा गया और दिनभर सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त रहा। लोगों को जरूरी सामान लेने बाहर निकलने में भी दिक्कत हुई। नगर निगम की लचर व्यवस्था को लेकर आमजन में नाराजगी देखने को मिली। पावर हाउस रोड, राजेंद्र नगर निवा...