मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद बुधवार को पूरा दिन राजनीतिक गणना और जोड़-घटाव में बीता। एनडीए,राजद और जनस्वराज तीनों ही खेमों में अपने-अपने तरीके से फॉर्म-सी के आधार पर मतों का विश्लेषण और जीत के दावे का दौर चलता रहा। जहां भाजपा और एनडीए समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज पर भरोसा जताते हुए जीत का दावा कर रहे थे, वहीं राजद समर्थक बेरोजगारी, महंगाई और स्थानीय मुद्दों के आधार पर बदलाव की उम्मीद जता रहे थे। इस बीच, जनस्वराज पार्टी भी अप्रत्याशित प्रदर्शन के चलते तीसरे विकल्प के रूप में चर्चा में रही। दिनभर माहौल पूरी तरह सस्पेंस में डूबा रहा। सभी प्रमुख दलों ने अपनी-अपनी जीत तय मान ली, लेकिन असली तस्वीर मतगणना के दिन ही साफ होगी। फिलहाल पूरा जिला जोड़-घटाव क...