शामली, फरवरी 3 -- सोमवार को दिनभर सर्द हवाऐं चलने से ठंड का अहसास बना रहा। सवेरे हल्का कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से निजात मिल सकी। लगातार मौसम में हो रहे बदलाव का असर लोगो के स्वास्थ्य पर भी पड रहा है। पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। सवेरे कोहरा और दिन में धूप निकलने से मौसम गडबडा रहा है। सोमवार सवेरे भी आसमान में हल्का कोहरा छाया रहा। आसमान में काले बादल छाये रहे और सर्द हवाऐं चलती रही। सवेरे 10 बजे तक लगातार मौसम ऐसा ही बना रहा, जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ। लोगों ने गर्म कपडों का सहारा लिया और ठंड के प्रकोप को देखते हुए बाजारों में दुकाने भी देरी से खुली थी। ठंड से निजात पाने के लिए कई स्थानों पर लोग आलाव जलाकर बैठे दिखाई दिये। हालाकि दोपहर के समय तेज धूप निकलने के साथ ही लोगों को ठंड से नि...