गिरडीह, अगस्त 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बुधवार को पूरा शहर दिन भर बिजली के लिए परेशान रहा। कहीं चार घंटे तो कहीं छह घंटे तक लोगों को बिजली के दर्शन नहीं हुए। इस दौरान लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर आदि ने भी हाथ खड़े कर दिए जिसके बाद भारी उमस के बीच लोगों को दिन गुजारना पड़ा। बता दें कि बुधवार को दिन में कड़ी धूप भी थी जिस वजह से गरमी भी अपने पूर शवाब पर थी। शहर के बस स्टैन्ड के नीचे के इलाकों, भंडारीडीह से लेकर अलकापुरी समेत कई इलाकों में सुबह ग्यारह बजे से लेकर शाम छह बजे तक बिजली पूरी तरह गायब रही। जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग के द्वारा कुछ जगहों पर केबलिंग की ज रही है, दूसरी तरफ बड़े बड़े पेड़ों को भी काटा जा रहा था। लिहाजा सुरक्षा कारणों से बिजली को काटा गया था। कारण जो भी हो लेकिन इस दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।...