रामपुर, जुलाई 5 -- बरसात में बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है। बूंदा-बांदी शुरू होते ही सप्लाई बाधित होना आम बात है। वहीं, शुक्रवार को आधा कस्बा लो-वोल्टेज की समस्या से जूझता रहा। फिर भी अधिकारी अनभिज्ञता जताते रहे। बारिश होते ही धान की रोपाई शुरू हो गई है। किसान खेतों में हैं और उन्हें नलकूप चलाने के लिए सप्लाई की जरूरत पड़ रही है। विभाग सिंचाई के लिए सप्लाई दे रहा है। ऐसे में कस्बे के फीडर का ट्रांसफार्मर कम क्षमता का होने के कारण ओवरलोड की समस्या खड़ी हो गई है। ओवरलोड के चलते कस्बे की सप्लाई काटनी पड़ रही है। शुक्रवार को दिनभर लो-वोल्टेज की समस्या बनी रही। जेई नौशाद ने बताया कि उन्हें लो-वोल्टेज जैसी समस्या की जानकारी नहीं है। कस्बे में काम चल रहा है, इसके चलते सप्लाई जरूर कुछ देर के लिए बाधित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...