चंदौली, जुलाई 11 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले तीन-चार दिनों से उमसभरी गर्मी से बेहाल जिलेवासियों को गुरुवार को हुई बारिश से काफी राहत मिली। सुबह से लेकर देर रात तक जिले में रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया। इसके साथ ही धान की रोपाई के पीक सीजन में हुई बारिश से किसानों को भी काफी राहत मिली है। वहीं खेती बाड़ी का काम भी तेज हो गया है। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिले में बुधवार की रात से ही आसमान में बादल छाए रहे। रात में कई जगहों पर हल्की बूंदाबादी भी हुई। वहीं गुरुवार की सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और सुबह 11 बजे के बाद पीडीडीयू नगर सहित, पड़ाव, सकलडीहा, चहनियां, अलीनगर, चंदौली, सैयदराजा, धानापुर, इलिया, चकिया सहित ...