भागलपुर, नवम्बर 16 -- जगदीशपुर बाजार में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर जाम लगने से लोग परेशान रहे। जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं दोपहर बाद तीन बजे करीब चार घंटे भीषण जाम लग गया। जिससे लोगों को चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। काफी देर तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। देर शाम किसी तरह ओवरटेक किए गए गाड़ी को निकाला गया। जिसके बाद जाम से लोगों को निजात मिली। लोगों ने बताया कि दोनों तरफ से भारी वाहनों के परिचालन और ओवरटेक के कारण बराबर जाम लग रहा है। जिसमें ज्यादातर ऑटो और टोटो पर जल्दबाजी में पैसेंजर बैठाने के लिए चालक जैसे तैसे गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिससे ज्यादातर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। साथ ही जगदीशपुर बजार से सटे कोकरा नदी पर बना पुल छोटा रहने से भी जाम लग जाता है। प...