हापुड़, अगस्त 4 -- हापुड़ में रविवार की देर शाम से मौसम सुहाना है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे में तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन नगर व देहात में सड़कों पर जलभराव और कीचड़ पसरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले दो दिन हापुड़ में कभी धूप तो कभी बादल छाने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन रविवार की शाम आसमान में अचानक बादल छाने लगे। देर शाम तेज रफ्तार से हवाएं चलनी शुरू हो गई। इसके कुछ देर बाद झमाझम बारिश होने लगी। रातभर कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी का दौर चलता रहा जो सोमवार को दिनभर जारी रहा। ऐसे में सड़कों पर जलभराव हो गया। कच्चे रास्तों पर कीचड़ पसर गई। जिससे लोगों का आवागमन बाधित रहा। हालांकि दोपहर के समय बाजारों में अच्छी खासी चहल पहल रही। लोगों ने ...