बागपत, जुलाई 16 -- बागपत में मौसम का मिजाज मंगलवार को बदला-बदला नजर आया। दिनभर बादलों की आवाजाही रही। लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल बने रहे, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट बदल ली। आसमान काले बादलों से पट गया। देखते ही देखते बूंदाबांदी होने लगी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी बारिश हो रही है, तो कभी तेज धूप निकल रही ही। जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। मंगलवार को लोग सोकर उठे, तो आसमान में काले बादलों का डेरा मिला। जिसके बाद दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। शाम के पांच बजते ही मौसम ने करवट बदली और आसमान काले बादलों से पट गया। देखते ही देखते बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। वहीं, मौसम विभाग ने आज यानि बुधवार को बारिश होने की संभावना जताई है। मंगलवार को...