भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में नो एंट्री नियमों का खुलेआम उल्लंघन अब जानलेवा साबित हो रहा है। बुधवार को शहर में नो एंट्री जोन में घुसी एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से राजद नेता की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद लोग उग्र होने लगे थे, लेकिन पुलिस की टीम ने किसी तरह मामले को शांत कराया। अक्सर इक्का-दुक्का घटना नो एंट्री में गाड़ियों के प्रवेश करने से होती रहती है। इससे पहले भी इसी तरह के हादसों में स्कूली बच्चों की जान जा चुकी है। हैरानी की बात है कि अभी तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जबकि डीएम और एसएसपी के आवास के सामने से प्रतिदिन गाड़ियां नो एंट्री में प्रवेश करती हैं। बावजूद अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। तिलकामांझी समेत अन्य सड़क मार्ग पर सुबह से देर रात तक तमाम बसे...