पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगलवार को पूर्णिया में दिनभर मौसम सुहाना रहा। आसमान में बादल छाए रहे। दिन में दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिसको लेकर लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 80 फ़ीसदी और शाम की आद्रता 69 फ़ीसदी रही। इस बीच आसमान में बादल को देखकर एक तरफ जहां किसानों में खुशी की लहर फैल गई, वहीं अधिकांश किसान धान का बिचड़ा लगाने के लिए घर से खेतों के लिए निकल पड़े। दिन भर लोगों ने मानसून के आगमन की चर्चा की। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार 18 जून को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में गंभीर वर्षा के आसार बताए हैं तो इसके बाद 22 जून तक अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई ग...