रुडकी, जनवरी 27 -- मंगलवार को दिनभर मौसम रंग बदलता रहा। सुबह कोहरे के बाद थोड़ी देर में धूप निकल आई। दोपहर में घने काले बादल छा गए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। एक बार फिर हल्की धूप निकल आई, इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। यह राहत ज्यादा देर तक नहीं रही और बादल छा गए। इस दौरान ठंडी हवा चलने से मौसम और सर्द हो गया। मंगलवार सुबह मौसम सामान्य था। सुबह के समय कोहरा था, लेकिन बाद में धूप निकल आई। दोपहर करीब 12 बजे मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। आसमान काले घने बादलों से घिर गया। इसी के साथ रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई। करीब 25 मिनट तक यह बारिश हुई। अपराह्न तीन बजे के लगभग आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई, लेकिन ठंडी हवा चलने से धूप बेअसर रही। इसके बाद फिर से आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...