मुजफ्फर नगर, मई 31 -- जनपद में शनिवार को भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। सूरज की तपिश और गर्म हवाओं के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर तक तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि शाम को तेज हवा चलने से मौसम में बदलाव आया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। शनिवार को सुबह दिन निकलते ही गर्मी काफी तेज हो गयी और जैसे ही आसमान में सूरज चढ़ा, तो लोगों के मकानों की छत तपनी शुरू हो गयी, जिससे घरों में तपिशन और पंखों की हवा भी गर्म हो गयी। 11 बजे के बाद तो हालत यह हो गयी कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। अपने जरूरी कामों से बाहर निकले लोगो को सूर्य की झुलसाने वाली तपिश से बचने के लिए अपने सिर को कपड़े से ढककर व महिलाएं भी सिर व मुंह ढककर ही निकलने को मजबूर हुई। पूरे दिन गर्मी का भयंकर आलम रहा। ...