भागलपुर, जुलाई 21 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि कहलगांव से पीरपैंती प्रखंड के सभी फीडर को बिजली आपूर्ति की जाती है। परंतु रविवार को दिनभर बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर लोगों को पानी की भारी किल्लत हो गई।उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी से हमें दो चार होना पड़ा। जबकि मोबाइल आदि भी ज्यादातर लोगों का ऑफ हो गया। हालांकि कनीय विद्युत अभियंता शुभम कुमार ने बताया कि पीरपैंती प्रखंड को बिजली आपूर्ति करने वाला 33 केवी लाइन को ठीक किया जा रहा था। नया लाइन है। अतः पूर्व से ही बता दिया गया था कि बिजली आपूर्ति मरम्मती कार्य के कारण बाधित रहेगी। दूसरी तरफ उपभोक्ताओं ने बताया कि तकरीबन साढ़े छह बजे आपूर्ति बहाल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...