अलीगढ़, जून 2 -- फोटो, - रविवार को छाए रहे घने बादल, धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा - देर शाम आई तेज आंधी के बाद हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना - हवा रही शुष्क, मौसम विभाग ने तीन दिन बारिश की जताई संभावना अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार को मौसम लगातार बदलता रहा। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा। कभी हल्की धूप तो कभी घने बादलों की मौजूदगी ने पूरे दिन मौसम को रहस्यमयी बनाए रखा। वहीं देर शाम अचानक तेज आंधी चली, उसके बाद बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। सुबह से मौसम में हलचल महसूस की जा रही थी। सूरज कभी बादलों से झांकता तो कभी पूरी तरह छिप जाता। इस दौरान हवा शुष्क बनी रही, जिससे उमस बनी रही। लोगों को असहजता का सामना करना पड़ा। दोपहर में तापमान बढ़ा जरूर, लेकिन हवा म...