बुलंदशहर, सितम्बर 13 -- मौसम में बदलाव के बीच लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है। हालांकि बादलों की आवाजाही से बारिश की संभावना भी बन रही है, लेकिन पिछले पांच दिनों से मौसम साफ है। शनिवार को भी दिनभर धूप-छांव का मौसम बना रहा। न्यूनतम तापमान गिरकर 26 डिग्री पर पहुंचा। जबकि अधिकतम तापमान उछाल भरने के बाद 34 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है। कभी धूप-छांव तो कभी बारिश का मौसम बन रहा है। अब कुछ दिन से मौसम साफ है। जिसके चलते गर्मी का अहसास हो रहा है। शनिवार को सुबह से मौसम बदला-बदला नजर आया। कभी धूप तो कभी छांव होती रही। दिन बढ़ने के साथ ही धूप के तेवर तेज हुए, लेकिन बादल छाए रहने से तपिश कम रही। इससे लोगों को गर्मी...