हाजीपुर, सितम्बर 15 -- हाजीपुर। हि.टी. जिले में रविवार की सुबह से लेकर शाम तक बादलों ने डेरा जमाए रखा। भोर में झमाझम बारिश तो हुई ही। दोपहर बाद मात्र दो घंटे में 12.3 एमएम बारिश हुई। जिले में दिनभर में सबसे अधिक बारिश महनार 38.6 एमएम, दूसरे स्थान पर हाजीपुर में 37.2 एमएमए तो सबसे कम वैशाली में 0.2 एमएमए बारिश हुई। बारिश के दौरान जिले के कई हिस्सों में ठनका गिरा, लेकिन इससे क्षति की कोई सूचना नहीं मिली। विभागीय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार रविवार की अहले की सुबह लेकर 8 बजे सुबह एमएम बारिश हुई। बीते तीन दिनों में जिले में 76.6 एमएम बारिश हुई। विभागीय आंकड़ों के अनुसार भगवानपुर में 12.2 एमएम, बिदुपुर में 21.6 एमएम, चेहराकलां में 14.6 एमएम, देसरी में 8.4 एमएम, गोरौल में 8.2 एमएम, हाजीपुर में 37.2 एमएम, जंदाहा में 4.0 एमएम, लालगंज में 00 एमएम,...