रुडकी, जुलाई 9 -- रुड़की में शाम को अचानक बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली। कई दिन से लगातार उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ था। हालांकि बार-बार बादल मंडराने से लोगों को बारिश होने की उम्मीद जगती और फिर धूप निकल रही थी। ऐसे में गर्मी के बीच लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। इस दौरान बादल आसमान में मंडराए, लेकिन भगवानपुर के पास कुछ देर बरसकर फिर धूप निकल गई। शाम को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...