रामपुर, फरवरी 7 -- शाहबाद। आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान राणा चीनी मिल का गेट दिनभर बंद रहा। सिर्फ गन्ना लाने वाले को दूसरे गेट से अंदर जाने की इजाजत रही। लेकिन एक वक्त के बाद खबर आम होते ही किसानों ने भी पहुंचने से गुरेज किया। उसके बाद मिल परिसर के अंदर-बाहर सन्नाटा पसरा रहा। छापे का वक्त सुबह तकरीबन छह बजे बताया जा रहा है। करीब दस- बारह गाड़ियां अंदर घुसते ही टीम के साथ आई पैरा मिलिट्री ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने गेट से लेकर अंदर जहां-जहां छापेमारी चल रही थी, सभी जगह नाकेबंदी कर दी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को फोर्स के जवानों ने मिल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। गन्ना ट्रालियों को दूसरे गेट से अंदर जाने दिया गया। दूसरा गेट भी सिर्फ उतनी ही देर के खोला जा रहा था, जितनी देर ट्राली को अंदर लेने में लग रही थी। तलाशी से मिलकर्मियों...