सीवान, जून 17 -- सीवान। शहर के तरवारा मोड़ सहित कई इलाकों में सोमवार को केबल जलने की समस्या सामने आई। इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। केबल जलने की वजह से सुबह से ही कई मोहल्लों में बिजली बाधित रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। बिजली कंपनी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बिजलीकर्मियों को मौके पर भेजा और फॉल्ट को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का आदेश दिया। हालांकि, गर्मी और तकनीकी जटिलताओं के कारण मरम्मत कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...