चंदौली, मई 24 -- पीडीडीयू नगर/पड़ाव। हिटी।। जिले में इधर कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव हो रहा है। शुक्रवार की सुबह बादल छाए रहे। वहीं दिन में करीब 11 बज तेज धूप से दिनभर लोग परेशान रही। वहीं शाम को जिले पड़ाव क्षेत्र में आई आंधी से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। वहीं आंधी के दौरान उड़ती धूल से अंधेरा जैसी स्थिति हो गई। जिसके चलते लोग लाइट जलाकर पीडीडीयू नगर से पड़ाव मार्ग पर वाहन चलाते दिखे। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकार्ड किया गया। लेकिन दिन में धूप इतनी तीखी थी कि तापमान 40-42 डिग्री का मससूस करा रहा था। दोपहर में सड़कों पर लोग धूप के चलते कम दिखे। वहीं शाम करीब चार बजे आसमान में बादल छाने से राहगीरों, यात्रियों, कामगारों को राहत मिली। इसके बाद पड़ाव क्षेत्र में आई धूल भरी आंधी से सड़क पर चलना मुश्किल ह...