अलीगढ़, मई 13 -- फोटो, -दिन में 41 डिग्री के करीब पहुंचा पारा -धूल भरी आंधी ने बढ़ाई परेशानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मई की तपिश लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर रही है। मंगलवार को मौसम ने करवट ली। दिनभर धूप में खूब तपाया। पर, शाम होते ही आंधी और बूंदाबांदी से मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी ने परेशानी बढ़ा दी। हालांकि, गर्मी से कुछ राहत भी मिली। दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जिससे शहरवासी बेहाल नजर आए। जरूरी काम के बिना लोग घरों से नहीं निकले। बाहर निकलने वालों ने खुद को गमछा, स्कार्फ और मास्क से पूरी तरह ढक रखा था। बाजारों में ग्राहकों की आमद बेहद कम रही। मेडिकल स्टोर संचालक अनुज शर्मा ने बताया कि तेज धूप के कारण दोपहर में ग्राहक कम ही आते हैं। अधिकतर लोग दवा लेने सुबह या शाम का समय ही चुनते हैं। गर्मी से रा...