बांका, नवम्बर 22 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शुक्रवार को दिन भर तेज धूप रहने के बावजूद जिलेभर में चले शुष्क हवाओं ने न सिर्फ दिन भर मौसम में उतार-चढ़ाव लाया बल्कि प्रकृति ने इस दरमियान जिलेवासियों की खूब परीक्षा ली। जबकि अचानक शाम ढलते ही बढ़ती ठंड के बीच हो रहे तापमान के उतार-चढ़ाव ने आमजन की परेशानियाँ बढ़ा दी। मौसम में यह बदलाव न सिर्फ लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी सीधा असर डाल रहा है। ऐसे 'दोरस मौसम' मे जहाँ दिन गर्म और रातें ठंडी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। पिछले एक सप्ताह से शहर के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। सुबह से दोपहर तक तेज़ धूप के कारण लोगों को गर्मी का अहसास ...