रुडकी, जनवरी 20 -- मौसम ने मंगलवार को क्षेत्र में दोहरा मिजाज दिखाया। दिनभर चटक धूप निकलने से लोगों को राहत मिली, लेकिन तेज और ठंडी हवा ने सुबह और शाम के समय परेशानी बढ़ा दी। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। आईआईटी रुड़की की कृषि-मौसम वेधशाला के अनुसार सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत रही, जबकि शाम होते-होते यह घटकर 38 प्रतिशत पर पहुंच गई। हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम बनी रही। हवा की स्पीड भी सामान्य से अधिक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...