रुडकी, जून 29 -- शनिवार रात से शुरू हुए झमाझम बारिश का सिलसिला रविवार दोपहर तक चलता रहा। इस कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। अभी सोमवार को भी लोगों को बारिश के चलते राहत मिलने की उम्मीद है। उधर, दिनभर हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, इससे लोगों के साथ यातायात भी प्रभावित रहा। रविवार को हुई झमाझम बारिश शहर के साथ आसपास क्षेत्रवासियों के लिए राहत लेकर आया। रात से शुरू हुई बारिश अपराह्नन तक चली। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली ही साथ ही किसानों के खेतों की भी पानी की जरुरत पूरी होती नजर आई। बारिश के कारण शहर में कई जगह जलभराव देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...