भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार को मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग के पास रखे डीजी सेट में लगी आग के कारण नीकू (नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट)-2 वार्ड की खराब हुई अर्थिंग को दुरुस्त करने के लिए रविवार को दिनभर इलेक्ट्रीशियन जूझते रहे। लेकिन दिनभर की मशक्कत के बावजूद अर्थिंग की समस्या को दूर नहीं किया जा सका। लिहाजा इस वार्ड को रविवार को भी बंद रखा गया। पीजी शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने बताया कि अब सोमवार को नीकू-2 की अर्थिंग के फाल्ट को ठीक कराया जाएगा। इसके बाद ही वार्ड में रखे रेडिएंट वार्मर को चालू किया जा सकेगा। वहीं रविवार को भी नीकू-2 को शुरू नहीं किया जा सका तो वहीं रविवार को तीन नवजात बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया। बावजूद नीकू-1 वार्ड में भर्ती नवजातों का दर्द कम नहीं हुआ। चूंकि इस वार...