मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में सोमवार को दिनभर जाम लगा रहा। कई दिन की बंदी व बारिश के बाद शहर में काफी संख्या में लोग पहुंचे। अधिकांश चौराहों से अभी दुर्गा पूजा के पंडाल पूरी तरह नहीं हटे हैं। इससे जाम और अधिक गहराया। जाम के बीच कूड़ा उठाव के लिए सड़क पर खड़े नगर निगम के वाहन कोढ़ में खाज साबित हो रहे थे। मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों लग गए। मोतीझील ओवरब्रिज, आमगोला ओवरब्रिज, माड़ीपुर ओवरब्रिज के साथ ही अखाड़ाघाट पुल पर तीन घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक रुका रहा। जाम से निकलने के लिए लेाग शहर में एक से दूसरी गली में घुसने लगे। इससे मुख्य सड़क से लेकर गली तक जाम के चपेट में रहा। दक्षिणी इलाके से शहर में प्रवेश करने वाले लोग पहले आरडीएस कॉलेज के पास जाम में फंसे। वहां से निकले तो अघोरिया बाजार चौक पू...