मैनपुरी, फरवरी 4 -- जिले में बदले मौसम ने एक बार फिर किसानों को सकते में डाल दिया है। आसमान में घटाएं जैसे-जैसे काले बादलों में बदलीं वैसे-वैसे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें छाने लगीं। सुबह से दोपहर तक तीन बार रुक-रुककर रिमझिम बारिश भी हुई। लेकिन शाम तक तेज बारिश नहीं हुई, जिससे फसलों को नुकसान जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन झमाझम बारिश से पकने की ओर खड़ी सरसों की फसल पर अधिक संकट छा गया है। सोमवार की रात 8 बजे के बाद ही जिले में मौसम करवट लेने लगा था। रात 9 के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। रातभर घटाएं छायी रहीं। मंगलवार की सुबह लोगों का सामना आसमान में छायी घटाओं से हुआ। चारों तरफ काले बादल देख किसानों की धड़कने बढ़ गईं। किसानों को चिंता सता रही है कि अगैती सरसों की फसल पकने की ओर है। ऐसे में बारिश हो गई तो सरसों की फसल में सबसे अधिक नुकसान...