रिषिकेष, अगस्त 12 -- बैराज-चीला-हरिद्वार वैकल्पिक मार्ग पर पड़ने वाली बरसाती बीन नदी में उफान से यमकेश्वर ब्लॉक के डांडामंडल के 82 से ज्यादा गांवों का संपर्क ऋषिकेश से कट गया है। हरिद्वार-ऋषिकेश आवाजाही करने वाले लोगों को भी नदी के उफान से वजह से लंबी दूरी तय करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उफान में पुलिस ने एहतियात के तौर पर वाहनों की आवाजाही को भी प्रतिबंधित किया है। निगरानी के लिए दोनों किनारों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। भारी बारिश में बरसाती नदी बीन इन दिनों उफान पर है। नदी में पहाड़ से बोल्डर और पेड़ तक बहकर आ रहे हैं। बैराज-चीला मार्ग स्थित नदी पर आजतक पुल का निर्माण नहीं होने से एक बार फिर डांडामंडल के 82 गांवों का संपर्क ऋषिकेश से कट गया है। हरिद्वार-ऋषिकेश आवाजाही करने वाले लोगों को भी अब रायवाला होते हुए लंबी दूरी ...