नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- अब स्मार्टफोन, वॉच और ईयरबड्स की बैटरी डाउन होने की टेंशन खत्म। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पोर्ट्रोनिक्स भारत में अपना नया इनोवेटिव चार्जिंग डिवाइस लेकर आ गया है। इसका नाम Power Shutter Home है और यह एक 3-इन-1 चार्जिंग स्टेशन है, जो एक साथ तीन डिवाइस को तेजी से चार्ज कर सकता है। इस डिवाइस में वायर्ड चार्जिंग, वायरलेस और डॉकिंग सेटअप का कॉम्बीनेशन है। कंपनी ने इस डिवाइस को किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ.इसमें 10000mAh कैपेसिटी के तीन पावरबैंक इस डिवाइस में 10,000mAh कैपेसिटी के तीन पावरबैंक लगे हुए हैं, जो आपके फोन, ईयरबड्स और अन्य डिवाइसेस को दिनभर चार्ज रखने में मदद करते हैं। यह डिवाइस कॉम्पैक्ट है और लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है, जिससे आप इसे...