मऊ, अगस्त 2 -- मऊ। जिले में शुक्रवार को पूरे दिन धूप-छांव का खेल चलता रहा। दोपहर में कुछ समय तक तीखी धूप होने से उमस भरी गर्मी से लोग हलकान रहे। हालांकि, धूप में नरमी होने से बाजार और सड़कों पर चहल पहल नजर आई। दिन में अधिकतम तापमान 33.40 और न्यूनतम 27.50 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले कई दिनों से मऊ जनपद का मौसम हर पल बदलता नजर आ रहा है। वहीं अबतक मौसम का मिला जुला असर रहा है। बारिश होने पर कुछ समय बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल जा रही है। लेकिन अगले दिन तीखी धूप होने पर लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है। मौसम में तेजी से बदलाव होने से आसमान में पूरे दिन काले बादल दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन बहुत अधिक बारिश नहीं होने से लोग गर्मी से बेहाल हो जा रहे हैं। मौसम के पूरी तरह से साफ होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है। पहले की भांति सूरज की किरणें लोगो...