सिद्धार्थ, मई 25 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। तराई के आंगन में मौसम का मिजाज पहेली बना हुआ है। रविवार को बादलों की आवाजाही और तेज धूप के बीच दिनभर आंख मिचोली का खेल चलता रहा। धूप-छांव के इस मिले जुले असर ने जहां एक ओर गर्मी का अहसास कराया, वहीं दूसरी ओर बादलों की झलक ने राहत की उम्मीद भी जगाई। लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री और न्यूनतम 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम का यह उतार-चढ़ाव खासतौर पर खेतों और सड़कों पर काम करने वाले लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है। लोग न छांव में राहत पा रहे हैं न ही पंखे और कूलर में। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि तराई क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में इसी तरह का उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...