बाराबंकी, मई 18 -- बाराबंकी। पिछले दो दिनों से मौसम में नरमी दिखी। रविवार को दिन भर धूप छांव का खेल चला। बहवाएं भी बहीं लेकिन गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली। धूप निकलने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। उधर उपकेंद्रों पर भी लोड़ बढ़ने से उपकरण गर्म हो रहे हैं। रविवार को मौसम में कुछ राहत रही। दिनभर कभी धूप निकलती तो कभी छांव हो जाती। जिससे लोगों को कभी राहत महसूस होती को कभी तेज धूप लोगों को परेशान करती। धूप में गर्मी होने पर लोगों लोगों ने राहत के लिए छतरी, गमछों और स्टॉल का सहारा लेते। हालांकि रविवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान के आधा-आधा डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। उधर बिजली की खपत बढ़ने से उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मर भी गर्म हो रहे हैं। जिन्हें...