बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं, संवाददाता। रविवार से रोजाना दिनभर धूप सताती है और फिर शाम को झमाझम बारिश हो रही है। मगर दिनभर लोगों को धूप और गर्मी पसीना से नहला रही है उसके बा द बारिश हो रही है। मगर इसके बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं झमाझम हुई बारिश के बाद कहीं जलभराव तो कहीं कीचड़ की समस्या झेलनी पडी है। इससे राहगीर और यात्री परेशान नजर आये हैं। बुधवार की सुबह तो साफ मौसम के बीच हुई और धूप भी निकल आई। दोपहर में तेज धूप भी निकल आई। जिसकी वजह से जनपद का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा है। दोपहर तक उमस भरी गर्मी के साथ लोग परेशान नजर आये हैं। कूलर और पंखा ने काम नहीं किया और लोग पसीना-पसीना होते रहे। दोपहर में तीन बजे के बाद मौसम का मिजाज बदला और फिर काली घटाएं आ गईं। जिसके बाद झमाझम बारिश हो गई। एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई...