बदायूं, सितम्बर 6 -- बदायूं। मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। दिनभर फिर धूप खिली रही और बार-बार बूंदाबांदी होती रही। मगर शाम के समय फिर से झमाझम बारिश हो गई। शहर से देहात तक बारिश के बाद जलभराव हो गया। हवाएं चलने और तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जबकि दिनभर लोग गर्मी से जूझे और शाम के समय काफी राहत मिल गई है। फिलहाल बारिश जारी है और जलभराव आफत बन गई है। शुक्रवार सुबह तो साफ मौसम के बीच दोपहर में बार-बार बादल आने लगे। सुबह से दोपहर तक तेज धूप व भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए। वहीं दोपहर में दो बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई और बार-बार धूप भी निकलती रही। मगर शाम को पांच बजे के बाद मौसम बदल गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक बारिश चलती है। शहर में जलभराव के बीच लोग परेशान दिखे हैं सबसे अधिक दिक्कत रोडवेज और प्रा...