प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए अब अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत वोटरों की तलाश के लिए मंगलवार को दिनभर कवायद जारी रही, लेकिन एक फीसदी भी वोटर नहीं मिले। शहरी विधानसभा में कुछ मतदाताओं के मिलने के बाद अब नए सिरे से तैयारी की जा रही है। एसआईआर की प्रगति जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त व उत्तर प्रदेश के प्रभारी मनीष गर्ग गुरुवार को प्रयागराज में रहेंगे। उनके साथ सचिव भी आ रहे हैं। ऐसे में बुधवार को विशेष तौर पर अभियान चलाया जाएगा। एसआईआर के तहत जिले में डिजिटाइजेशन का काम 100 फीसदी पूरा होने के बाद अब सबसे बड़ी चुनौती एएसडी श्रेणी के मतदाताओं को तलाशने की है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सभी को इस काम के लिए लगने के निर्देश दिए हैं। बूथों पर मतदाताओं की सूची को चस्पा कर दिया गया है और ...