अमरोहा, मई 22 -- बढ़ते ओवरलोड के बीच कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बुधवार को भी जारी रही। शहर में बार-बार की ट्रिपिंग की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लो-वोल्टेज की दिक्कत से घरों में गर्मी से निजात के लिए रखे कूलर, पंखे, एसी शोपीस बनकर रह गए। ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ा। गांवों में दिनभर में बमुश्किल चार से पांच घंटे की आपूर्ति के चलते लोग पसीने से तरबतर रहे। आपूर्ति के दौरान गांवों में भी लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बुधवार को ग्रामीण दिनभर लो-वोल्टेज के चलते परेशान रहे। इसके बाद बुधवार शाम आई तेज आंधी ने शहर से ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल कर दी। शाम करीब सात बजे तेज आंधी आने के साथ ही शहर से गांवों तक अंधेरा पसर गया। इसके बाद रात दस बजे तक भी बिजली का कहीं पता नहीं था। आपूर्ति...