बागपत, जून 18 -- मंगलवार को दिनभर आसमान में बादलों का डेरा तो रहा, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों का पसीना निकाले रखा। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में दुबके रहे, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट बदल ली। तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। हालांकि तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते बिजली लाइनों में फाल्ट बन गए। जिसके चलते बागपत शहर समेत 30 से अधिक गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दो दिन पहले खेकड़ा और बिनौली क्षेत्र में बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। सोमवार को भी दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा। जिसके चलते गर्मी का असर कम रहा। मंगलवार की सुबह लोग सोकर उठे, तो आसमान में बादला डेरा मिला। कई बार काली घट...