संभल, जुलाई 16 -- क्षेत्र में उमस भरी गर्मी से जूझते लोगों को मंगलवार शाम होते-होते बड़ी राहत मिली। शाम करीब 5:30 बजे अचानक मौसम बदला और तेज़ बारिश शुरू हो गई, जो लगभग एक घंटे तक जारी रही। बारिश ने जहां तापमान में गिरावट लाकर राहत दी, वहीं नेहरू चौक, तहसील रोड, बबराला रेलवे रोड समेत कई इलाकों में जलभराव से यातायात बाधित हो गया। वाहन रेंगते नजर आए और कई जगह जाम की स्थिति बन गई। दिनभर नमी बनी रही। जिससे लोग पसीने और चिपचिपाहट से परेशान दिखे। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नारियल पानी, लस्सी और शीतल पेय की दुकानों पर उमड़ते नजर आए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू किया। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। तापमान में गिरावट के साथ लोगों को और राहत मि...