बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- दिनभर उपवास, शाम में व्रतियों ने किया खरना जिले के छठ घाट अर्ध्य के लिए सज-धजकर तैयार छठी मैया के गीतों से पूरा वातावरण हुआ भक्तिमय फोटो 26 शेखपुरा 01 - खरना का प्रसाद बनाने के लिए ऐतिहासिक दाल कुआं से पानी भरते श्रद्धालु। 26 शेखपुरा 02 - अर्ध्य के लिए सज-धजकर तैयार शेखपुरा का रतोईयां नदी छठ घाट। 26 शेखपुरा 03 - शेखपुरा में खरना का प्रसाद बनातीं महिलाएं। शेखपुरा, हिन्दुस्तान टीम। छठ पर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान में रविवार को खरना किया गया। परवैतियों ने दिनभर उपवास के बाद शाम को खरना का प्रसाद बनाया और ग्रहण किया। शहर के खांडपर के ऐतिहासिक दाल कुआं से अहले सुबह से ही पानी लेने वालो का तांता लग गया। मान्यता है कि इस कुएं के पानी से प्रसाद काफी स्वादिष्ट और शुद्ध बनता है। कहा जाता है कि खांडपर के इस कुआं का निर्माण शे...