शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- यूपी के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती की शादी इंस्टाग्राम की वजह से टूट गई। दरअसल युवक का कहना है कि उसकी होने वाली दुल्हन दिनभर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती थी। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने के कारण शादी से इनकार करना पड़ा। वहीं, युवती का कहना है कि शादी से ठीक पहले वर पक्ष ने दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार मांगी। मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ये मामला कांट थाना क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक युवती ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया बीते 10 अगस्त उसकी सगाई और गोद भराई की रस्म उन्नाव जिले के एक मंदिर में हुई थी। इस दौरान वर पक्ष को 251000 हजार रुपये भी दिए गए थे। 16 फरवरी को शादी होनी थी। मैरिज लॉन, हलवाई स...