संभल, अक्टूबर 27 -- संभल। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ संभल पुलिस 33 मुकदमा दर्ज कर चुकी है। करीब दो करोड़ की ठगी का आरोप इन पर आरोप है। वकील की ओर से अभी तक एक ही पीड़ित को मात्र लाख रुपये लौटाए गए हैं। जावेद हबीब के वकील ने रुपया निवेश करने वाले लोगों को भरोसा दिया था कि वह रविवार को संभल पहुंचकर पीड़ितों को पैसा वापस कोगा लेकिन रविवार को वकील संभल नहीं पहुंचा। जावेद हबीब और उनके बेटे ने वर्ष 2023 में शहर के रॉयल पैलेस में सेमिनार आयोजित कर लोगों को 50 से 75 प्रतिशत तक मुनाफे का झांसा देकर निवेश कराया था। दो साल बीतने के बाद भी रकम वापस न मिलने पर निवेशक एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिले और शिकायत दर्ज कराई। एसपी के निर्देश पर सीओ आलोक भाटी ने जांच की, जिसके बाद करीब 47 निवेशकों की शिकायत पर जावेद...