अररिया, जून 5 -- मौसम के बदले मिजाज के बीच तापमान का लुढ़का पारा, लोगों को गर्मी से मिली राहत गुरुवार से मौसम साफ होने की उम्मीद, तापमान का चढ़ेगा पारा अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया। ऐसे तो सोमवार से ही जिले में मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। आसमान में बादल छाए रहने के साथ जिले के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई। मंगलवार की रात के बाद बुधवार की सुबह और शाम के वक्त भी जिले के कई इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश के करण शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। बारिश के साथ आसमान में बादल छा गए। इस कारण मौसम सुहाना बना रहा। दिन भर सूर्य देव बादलों की ओट में छिपे रहे। आसमान में बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर हल्की हवा चलने के कारण दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। हालांकि दोपहर के वक्त लोगों ने लो...