अररिया, जून 22 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। मानसून के प्रवेश के तीसरे दिन शनिवार को भी जिले में मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम के बदले मिजाज के बीच शनिवार को उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। हालांकि रुक-रुक कर हवा चलने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती रही। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव तक सड़कों की स्थिति नारकीय हो गई है। शहर के हटिया रोड समेत विभिन्न गली मोहल्ले के सड़कों पर जल जमाव और कीचड़ रहने के कारण शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से शहर वासियों को काफी दिक्कतें हो रही है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न सड़कों पर जल ...