रुडकी, जुलाई 1 -- रुड़की में मंगलवार को पूरे दिन आसमान पर हल्के काले बादल मंडराते रहे। बीच-बीच में एक-दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को मौसम गर्म रहा। अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। उमस अधिक होने से लोग पसीने-पसीने होते रहे।उमस अधिक होने से लोग पसीने-पसीने होते रहे। आईआईटी रुड़की की कृषि वेधशाला के मुताबिक अधिकतम तापमान मंगलवार को 32 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान सोमवार के तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जबकि सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...