रुडकी, जुलाई 6 -- रविवार को भी दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे। इससे पूरा दिन मौसम उमस भरा रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। बादल छाए रहने के बाद भी बारिश नहीं हो हुई, लेकिन लोगों को गर्मी से काफी राहत रही। पिछले तीन दिन से आसमान पर काले बादल मंडरा रहे है। शनिवार को भी पूरा दिन धूप नहीं निकल पाई। रविवार को भी पूरा दिन आसमान पर बादल छाए रहे। इससे मौसम में काफी उमस रही। हालांकि उमस अधिक रही। बीच-बीच में बेहद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लोगों को लगा की शायद बारिश तेज होगी, लेकिन हल्की बूंदाबांदी कुछ रही देर बाद रुक गई। पूरा दिन बारिश जैसा मौसम रहा। आईआईटी रुड़की की कृषि वेधशाला के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस र...